समाधान दिवस में पीओ डूडा पर शराब पीकर पहुंचने का आरोप,रिपोर्ट तलब
बदायूं। बिसौली तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे पीओ डूडा पर शराब पीकर आने का आरोप लगा तो प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। मामला डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने सीडीओ को जांच सौंपते हुए पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है।
शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के चलते अवकाश होने पर सोमवार को बिसौली तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सुबह करीब 10 बजे पीओ डूडा पहुंच गए। वहां फरियादियों को सुनने लगे। इस दौरान किसी ने बताया कि पीओ डूडा शराब पीकर आए हैं। कुछ ही देर में मामला तूल पकड़ने लगा।
डीएम, एसएसपी के पहुंचते ही पीओ डूडा वहां से चल दिए। वह तहसील सभागार से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में उनसे शराब पीकर आने काे लेकर सवाल किया जा रहा था, लेकिन वह जवाब देने से बचते हुए अपनी गाड़ी की ओर चले गए।
इस मामले की शिकायत डीएम मनोज कुमार तक पहुंची तो उन्होंने सीडीओ केशव कुमार को प्रकरण की जांच सौंपी। डीएम ने तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।