CrimeHindi NewsUttar Pradesh

डॉन बोला,मिट्टी में मिला दिया पूरा परिवार


Prayagraj: डॉन अतिक अहमद ने कहा हैै कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। हमारा परिवार तो पूरी तरह बर्बाद हो गया, माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गयी थी। उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं। हम तो जेल में बंद थे। सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे, मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं।”

उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से वापस सड़क के रास्ते प्रयागराज ला रही है। तीन राज्यों के बाद अतीक अहमद का काफिला की यूपी में एंट्री हो गई है। माफिया का काफिला यूपी में सुबह करीब 7.30 बजे झांसी पहुंचा।

अतीक के काफिले को देर रात राजस्थान के डाबी थाना बूंदी में रोक दिया गया था, वहां पर  जब वह वैन से नीचे उतरा और जब वह वैन में सवार हुआ तो थोड़ी देर के लिए उसने मीडिया से बात कही कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। हमारा परिवार तो पूरी तरह बर्बाद हो गया, माफियागिरी तो पहले ही खत्म हो गयी थी। उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं। हम तो जेल में बंद थे। यूपी सरकार ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे। अतीक ने कहा, मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं।”

अतीक की सुरक्षा के लिए पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल, एक जीप और दो बंदी रक्षक वाहन हैं। अतीक को प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अब आरोपी बना चुकी है।

कुख्यात गैंगस्टर अतीक को अब जेल से बाहर आते ही फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है, उसने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि ये मुझे मारना चाहते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *