Adani के इस सस्ते शेयर में है दम,रोज छू रहा नई ऊंचाई
नई दिल्ली। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जहां एक ओर अडानी ग्रुप के महंगे शेयर काफी सस्ते दाम पर मिल रहे हैं,वहीं एक शेयर ऐसा है जो रोज रॉकेट की तरह ऊंचाई छू रहा है और पिछले पांच सत्रों से इसमें अपर सर्केट लग रहा है । अडानी ग्रुप के शेयर पोर्टफोलियों में सबसे सस्ता शेयर अडानी पावर का है । ये शेयर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद करीब 38 फीसद गिर चुका था,लेकिन निवेशकों ने इस पर भरोसा दिखाया और करीब 22 फीसद ऊपर चढ़ गया है ।
बता दें कि ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले के बताया है कि उद्योगपति गौतम अडानी समूह अब पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली नहीं लगाएगा। पहले खबर थी कि अडानी ग्रुप सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों को कहना है कि अडानी ग्रुप फिलहाल कैश बचाने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। इससे पहले अडानी पावर ने डीबी पावर के साथ भी डील कैंसिल कर दिया है।
वहीं, अडानी पावर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 45% बढ़ गया और यह 7,764.4 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 5,360.9 करोड़ रुपये था। एबिटा एक साल पहले इसी अवधि में ₹1,770.8 करोड़ के मुकाबले 17% कम होकर ₹1,469.7 करोड़ रही। वही अडानी समूह की 10 कंपनियों का संयुक्त इक्विटी बाजार कैप मंगलवार को 100 अरब डॉलर से नीचे गिर गया। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई है। इधर, अडानी पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन मार्च में 1,000 करोड़ रुपये (120.8 मिलियन डॉलर) के कर्ज का भुगतान करने की योजना बना रहा है। यह पार्ट प्री-पेमेंट मौजूदा कैश बैलेंस और बिजनेस ऑपरेशंस से जेनरेट हुए फंड्स से किए जाने की योजना है। बता दें कि अडानी समूह इस समय अपने निवेशकों को भरोसा वापस से जीतने के लिए संघर्ष कर रहा है।