आईपीएल की रंगारंग शुरूआत, गुजरात और चेन्नई में भिड़ंत
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन की रंगारंग शुरूआत हो गयी। आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह, दक्षिण की अदाकारा रश्मिका और तमन्ना ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आईपीएल 2023 में गत चैंपियन के रूप में प्रवेश करते हुए गुजरात 2023 सत्र की शुरूआत आज शाम 7.30 बजेको अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से शुरू कर रही है ।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला।
धोनी लगभग 42 साल के हो गए हैं लेकिन सीएसके के प्रशंसकों के बीच उनकी प्रासंगिकता कम नहीं हुई है। सीएसके की टीम 2022 में प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी और इस बार धोनी की नजरें मुंबई के पांच खिताब के रिकॉर्ड़ की बराबरी करने पर होंगी। टीम ने बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़़ा है जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच का नक्शा पलट सकते
हैं। ड़ेवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़़ पारी का आगाज कर सकते हैं जबकि अंबाति रायुड़ू बल्ले और दीपक चाहर गेंद से खुद को साबित कर चुके हैं। सिमरजीत सिंह और मथीसा पथिराना ने पिछले सत्र में प्रभावित किया था। सीएके की टीम अगर स्टोक्स‚ मोईन अली और कॉन्वे के रूप में तीन विदेशी खिलाडि़यों के साथ उतरती है तो पथिराना ‘इंपेक्ट प्लेयर’ की भूमिका निभा सकते हैं।
यह सत्र हार्दिक पांड्या के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि 2022 में पहली ही साल में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने के बाद उनके पास नई ऊंचाइयां छूने का मौका होगा। हार्दिक को उम्मीद होगी कि राशिद खान‚ मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़़ी पिछले साल की लय में बरकरार रहेंगे। टीम अगर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह इस साल वनडे़ विश्व कप के बाद इस प्रारूप में टीम की अगुआई करने के दावेदार होंगे। टीम ने लॉकी फर्ग्युसन की जगह शिवम मावी को जोड़़ा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मांजरेकर ने कहा, “आईपीएल 2022 नीलामी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन उन्होंने खिताब जीत लिया। उन्होंने कई बड़े दांव खेले जैसे हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना। किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह इतने शानदार कप्तान निकलेंगे।”
उन्होंने कहा, “आईपीएल में लम्बे समय से फ्लॉप रहे डेविड मिलर का अचानक सर्वश्रेष्ठ सत्र निकला और उस फॉर्म को वह अंतर्राष्ट्रीय करियर में ले गए। यह एक टीम निर्माण था और वास्तविक लोगों ने इसका समर्थन किया।”
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुजरात की बल्लेबाजी के लचीलेपन को श्रेय देते हुए कहा कि इससे उन्हें अन्य टीमों पर बढ़त मिलती है।
आईपीएल के 16वें सत्र में कुछ ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं जो बड़़ा प्रभाव छोड़़ सकते हैं। इस बार ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम शुरू होगा जबकि वाइड़ और कमर से ऊपर की नोबॉल के लिए ड़ीआरएस का सहारा लिया जा सकेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।
दूसरी तरफ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित को अपनी और टीम की फॉर्म में वापसी की उम्मीद होगी। टीम पिछले सत्र में 10 टीम के बीच अंतिम स्थान पर रही थी और इस साल उस निराशा से उबरने की कोशिश करेगी।