वरिष्ठ नागरिकों की इस स्कीम में निवेश का आखिरी मौका! 31 मार्च को हो रही खत्म
नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों के लिए पसंदीदा स्कीमों में से एक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पेंशन स्कीम में आप निवेश करना चाहते हैंं तो ये आखिरी मौका है। दरअसल, एलआईसी ने इस स्कीम की डेडलाइन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। ऐसे में इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास केवल कुछ ही दिनों का समय बचे हैं।
गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत निवेशकों को हर महीने गारंटीड रिटर्न की सुरक्षा मिलती है। सरकार इस स्कीम को भारतीय जीवन बीमा के जरिए चलाया जा रही है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं आपके पास केवल 31 मार्च तक का समय है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको हर महीने मिनिमम पेंशन का लाभ मिलता है। पेंशन की राशि निवेश की गई राशि पर निर्भर करती है। इस स्कीम के तहत 1,000 रुपये से लेकर 9,9,250 रुपए तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पति-पत्नी अगर दोनों ही इस स्कीम में निवेश करते हैं तो उन्हें 18,300 रुपये पेंशन मिल सकती है। इस स्कीम में निवेश की गई राशि पर 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।
योजना में निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये हैं। अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते है तो आपको मासिक आधार पर 1,000 रुपये का पेंशन प्राप्त होगी। वहीं 15 लाख रुपये निवेश करने पर कुल 9,250 रुपये की पेंशन राशि मिलेगी। वहीं पत्नी, पत्नी दोनों मिलकर अगर निवेश करते हैं तो वह कुल 30 लाख रुपये निवेश करके 18,300 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इस पेंशन को आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना ले सकते हैं। इस स्कीम में कुल 10 सालों तक के लिए पैसे निवेश किया जा सकता है।