BusinessHindi NewsUttar Pradesh

UP: बजट सत्र कल तक के लिए स्थगित, कल पेश होगा बजट


लखनऊ। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शोक सभा के बाद कल 11 बजे तक के लिए  स्थगित की गई है। बता दें का आज सुबह 11 बजे सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू की गई। सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विपक्षी दल पहुंचे। इस दौरान विधनमंडल को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

वहीं, सीएम योगी ने सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी थी।बता दें प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार 22 फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट सदन में पेश करने जा रही है। इस बार 7 लाख करोड़ रुपये के आस-पास बजट पेश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश के इतने भारी भरकम बजट के बावजूद यह आम आदमी के जीवन में बड़ा प्रभाव नहीं डाल पाता है।

जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र 10 मार्च तक चलेगा। 22 फरवरी को बजट पेश होगा। 23 और 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 25 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा शुरू होगी। 26 फरवरी रविवार को बैठक नहीं होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *